पराली और एचटेट परीक्षा को लेकर मनोहर सरकार ने लिए अहम फैसले

  • बढ़ती पराली की समस्या को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पराली न जलाने वाले किसानों को डी-कंपोजर दवाई पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
     
  • मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया है क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान यह बड़ा मुद्दा रहा था.
     
  • मुख्यमंत्री का कहना है कि हरियाणा सरकार का कई सालों से यहीं प्रयास रहा है कि किसी तरह से पराली की समस्या को खत्म किया जाए.  
 यह भी पढ़ें: खट्टर सरकार में ज्यादा मंत्री पद पाने की कोशिश में जुटी जेजेपी
  • बता दें कि मनोहर सरकार का सब्सिडी देने का फैसला किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए लिया गया है और इस योजना को सही तरह से लागू करने के लिए सरकार किसान संगठनों की मदद भी लेगी.
     
  • पराली समस्या के साथ-साथ बैठक में हाल ही में होने वाली एचटेट की परीक्षाओं को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है. फैसला लिया गया है कि अब  एचटेट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाएंगे.
 

More videos

See All