हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

  • हरियाणा में बनी बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार पर विपक्ष काफी नाखुश है. बता दें कि सोशल मीडिया पर दुष्यंत चौटाला के फैसले को लेकर काफी पोस्ट बनाई जा रही है. 
     
  • हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "वोट किसी की और सपोर्ट किसी की."
     
  • जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि हमने न तो बीजेपी के लिए वोट मांगे और न ही कांग्रेस के लिए. साथ ही दुष्यंत ने बोला कि जो लोग 'वोट किसको, समर्थन किसको' कह रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं.
यह भी पढ़ें: जजपा-भाजपा दठबंधन को विपक्ष कर रहा ट्रोल
  • वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भाजपा-जजपा के गठबंधन को अवैध बताते हुए कहा कि यह रिश्ता न तो दलों का मिलन है और न दिलों का मिलन है. इसे जनता स्वीकार नहीं करेगी.
     
  • बता दें कि रविवार को मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार हरियाणा के सीएम की शपथ ली है. वहीं दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम के पद की कमान संभाली.

More videos

See All