मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हनुमानगढ़ी, विवादित परिसर में किये रामलला के दर्शन

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे.
     
  •  पूजा-अर्चना के बाद विवादित परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया.
     
  • फिर मणिराम दास की छावनी में संत नृत्य गोपाल दास से मिले, वहां से सीधे राम की पैड़ी पहुंचकर पैड़ी की अविरलता का निरीक्षण किया। 240 क्यूसेक के लगे 6 पंपों को जाकर देखा. 
     
  • योगी ने कहा कि यह पैड़ी हर की पौड़ी की तरह सुनिश्चित की गई है.
  • पहले की सरकारें पानी छोड़ देती थीं लेकिन निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे पानी आचमन लायक नहीं रह गया था।

More videos

See All