नहीं चला 'मोदी का मैजिक', जहां-जहां पीएम ने की रैली वहां के आंकड़े चौंका देने वाले

  • मई 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह ‘मोदी मैजिक’ ने हरियाणा में भाजपा को रिकार्ड जीत नसीब करवाई थी, वही मैजिक महज पांच महीनों में ही बेअसर दिखाई दिया. 
  • अक्टूबर 2019 के इस विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के सहारे चुनाव लड़ सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को झटका लगा है. इस चुनाव में ‘75 पार’ का लक्ष्य लेकर चल रही हरियाणा भाजपा 40 का आंकड़ा भी बमुश्किल छू पाई.
  • इस मिशन के लिए हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह जैसे बड़े चेहरों समेत 40 स्टार प्रचारकों ने अपनी ताकत झोंकी थी. बावजूद इसके हरियाणा में भाजपा ‘मनोहर’ जीत से दूर ही रही.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्लभगढ़ में रैली की थी वहां भाजपा जीती, लेकिन दादरी में आजाद प्रत्याशी जीता. इसी तरह ऐलनाबाद में भी पीएम के प्रयास विफल रहे और वहां इनेलो जीती.
यह भी पढ़े : खट्टर ने राज्यपाल से 6 बजे मिलने का वक्त मांगा, पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
  • रेवाड़ी में मोदी ने हुंकार भरी, लेकिन वहां कांग्रेस जीती, कुरुक्षेत्र में मोदी का प्रभाव दिखा. थानेसर समेत आसपास की कई सीटें भाजपा के खाते में आई.

More videos

See All