स्वस्थ रहने के लिए अनुशासित जीवन शैली अपनाए - जलदाय मंत्री

  • जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी. डी. कल्ला ने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए अनुशासित जीवन शैली का पालन करते हुए योग, प्राणायाम एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को भी अपनाने की सलाह दी है।
  • डा. कल्ला ने रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर में शेखावटी विकास परिषद की ओर से शेखावटी केन्द्र में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का उद्घाटन करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।
  • उन्होंने कहा कि कई लोग रोगों को लम्बे समय तक पालते रहते है और समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने से गुरेज करते है, यह आदत ठीक नहीं है, सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए जरूरत के अनुसार समय-समय पर परामर्श लेना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि समाज, समुदाय या संस्थाओं के स्तर पर आयोजित होने वाले मैडिकल कैम्प ऐसे लोगों को चिकित्सकीय परामर्श और उपचार का अवसर प्रदान करते है.
  •  
  • उन्होंने विद्याधर नगर क्षेत्र में इस प्रकार के कैम्प के आयोजन के लिए शेखावटी विकास परिषद के प्रयासों की सराहना की.

More videos

See All