फिर दोहराया जा सकता है 2 अप्रेल - मंत्री मेघवाल की उपस्थिति में दलित नेता ने दी चेतावनी

  • दलित समाज ने चेतावनी दी है कि यदि 2 अप्रेल, 2018 को भारत बंद के दौरान समाज के युवाओं पर लगाए गए मुकदमे वापिस नहीं लिए गए तो राजस्थान में फिर से '2 अप्रेल' को दोहराया जाएगा. 
     
  • दलित समाज के नेताओं ने यह चेतावनी राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री भंवरलाल मेघवाल के सामने दी.
     
  • भंवरलाल ने बात को संभालने की कोशिश की, लेकिन नेताओं ने कहा कि मेघवाल झूठे दिलासे दे रहे हैं. अभी तक प्रदेश सरकार ने मुकदमों को वापिस लेने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
     
  • मेघवाल ने 2 अप्रेल के दिन को काला दिन बताते हुए कहा कि उस दिन दलित समाज ने पूरे देश में जो अलख जगाई, उसी का नतीजा है कि अब 3 जजों की पीठ ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है.
     
  • यह पूरा मामला रविवार शाम को झुंझुनूं मुख्यालय पर अम्बेडकर भवन में आयोजित अनुसूचित जाति के लोगों के हुए सम्मेलन में सामने आया.

    यह भी पढ़ें: गहलोत कैबिनेट के बड़े फैसले: मीसा बंदियों की पेंशन होगी बंद, पार्षद ही चुनेंगे निकाय प्रमुख

More videos

See All