झारखंड पुलिस को मिले 2504 नये दारोगा, सीएम ने दी ईमानदार बनने की नसीहत

  • झारखंड पुलिस को आज 2504 नए दारोगा मिल गये, इनमें 138 महिला दारोगा शामिल हैं. 
     
  • सोमवार को हजारीबाग के पुलिस एकेडमी ग्राउंड में 1334 प्रशिक्षण प्राप्त नये पुलिस अधिकारियों का पासिंग आउट परेड हुआ. 
     
  • मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने इन नये अधिकारियों को सेवा की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि अपराध और उग्रवाद मुक्त राज्य बनाने के लिए 11 हजार सिपाही की नियुक्ति पहले हुई थी. 
     
  • प्रदेश में सुशासन हो, इसके लिए अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम जरूरी है. अधिकारी ईमानदार होंगे, तो ही प्रदेश में सुशासन होगा. पुलिस को अमन चैन और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए जनता से बेहतर संबंध बनाने की कोशिश करनी चाहिए.

    रांची : देश और समाज के विकास में ब्रह्मर्षि समाज का खास योगदान : राज्यपाल
     
  • नव नियुक्त दारोगाओं के दूसरे बैंच का पासिंग आउट परेड 16 अक्टूबर को होगा. कुल 2505 दारोगाओं में से झारखंड के 2021, बिहार के 419, उत्तर प्रदेश के 48, पश्चिम बंगाल के 7 और अन्य राज्यों से 9 युवा शामिल हैं. इनमें से बीए पास-1055, बीटेक-510, बीसीए-39, बीएससी-683, बीएससी(आईटी)-14, बीकॉम-153, एमए-16, एमएससी डिग्रीधारी 26 हैं.
     

More videos

See All