बिहार में हो रहा उपचुनाव लिटमस टेस्ट, इसी से तय होगी NDA और महागठबंधन की दिशा

  • बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है.
  • 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा की पांच सीट दरौंदा (सीवान), किशनगंज (किशनगंज), सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), बेलहर (बांका), नाथनगर (भागलपुर) और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.
  • जिसे लेकर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.
           यह भी पढ़े:  जदयू पाॅलिटिक्स विथ डिफरेंस के नाम से जाना जाता है
  • यह उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले का पहला लिटमस टेस्ट होगा.
  • पहला लिटमस टेस्ट इस मायने में कि अगले वर्ष अप्रैल-मई में राज्यसभा की 5 और विधानपरिषद की दो दर्जन से अधिक सीटों पर भी चुनाव होने हैं. 

More videos

See All