रांची : सरकारी आमदनी का 77% वेतन, पेंशन व सूद पर खर्च

  • महालेखाकार की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त माह तक सरकार की कुल आमदनी (राजस्व) का 77.73 प्रतिशत हिस्सा वेतन-भत्ता, पेंशन,  सूद चुकाने और अनुदान पर ही खर्च हो गये.
     
  • चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान अगस्त तक सभी स्रोतों से सरकार को कुल 24881.817 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.
     
  • आमदनी का 77.73 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने अगस्त तक अपने कर्मचारियों के वेतन भत्ता पर 5161.40 करोड़ और पेंशन मद में 2493.31 करोड़ रुपये खर्च किये. 
     
  • विकास योजनाओं पर पहले से चले आ रहे कर्ज के सूद के रूप में 2184.50 करोड़ रुपये चुकाये. साथ ही अपनी कुल आमदनी में से गरीबों के लिए चलायी जा रही  कल्याणकारी योजनाओं पर अनुदान के रूप में 1336.02 करोड़ रुपये खर्च किये.

    ‘लोक कला का संरक्षण करेगी सरकार’
  • शराब से सरकार को 977.39 करोड़ रुपये मिले हैं. यह उत्पाद विभाग के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 61.09 प्रतिशत है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य ने केंद्रीय सहायता के रूप में 13883.00 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान किया था. अगस्त तक इस मद में 5577.49 करोड़ रुपये मिले हैं.

More videos

See All