पटना बाढ़ को लेकर जुबानी जंग मोदी-शाह के दरवाजे पहुंची, JDU की मांग बयानबाजी पर लगे रोक

  • पटना में बाढ़ और जलजमाव के बहाने जेडीयू और बीजेपी के बीच शुरू हुई ज़ुबानी जंग अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दरवाज़े तक पहुंच गई है.
  • जेडीयू ने मांग की है कि मोदी और शाह को गिरिराज सिंह जैसे नेताओं की बोली पर लगाम लगाना चाहिए. वहीं बीजेपी ने दोनों दलों के नेताओं को एक दूसरे का सम्मान करने की बात की है.
  • पटना में बाढ़ और जलभराव का आज नौवां दिन है लेकिन समस्याएं अभी ख़त्म नहीं हुई है. जमा हुआ पानी नहीं निकलने से अब महामारी की आशंका भी बढ़ती जा रही है.
  • ऐसे में बिहार एनडीए के भीतर एक दूसरे पर दोष मढ़ने और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता ही जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- सीएम नीतीश कुमार दूसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर दबाव बनाते हुए दुर्गा पूजा के बहाने एक बार फिर हमला किया.

More videos

See All