धनबाद की आस पूरी नहीं कर सका विकास, सड़कें बनीं पर जाम रहा ट्रैफिक

  • भाजपा विधायक राज सिन्हा देश की कोयला राजधानी धनबाद का प्रतिनिधित्व विधानसभा में करते हैं, वैसे तो धनबाद भाजपा का गढ़ रहा है.
     
  • क्षेत्र की जनता की उम्मीदें पूरी करने में विधायक प्रयत्नशील रहे। सदन में लगातार उनकी सक्रियता बनी रही.
     
  • कई मुद्दों पर उन्होंने बहस में भाग लिया और लगभग हर सत्र में अपने क्षेत्र की समस्याओं पर सवाल भी उठाए, इसकी तारीफ खुद मुख्यमंत्री धनबाद में कर चुके हैं, उनके प्रयासों का नतीजा है कि कई योजनाएं धनबाद को मिलीं.
     
  • आज जलसंकट धनबाद के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है, 440 वोल्ट के नंगे तारों की जगह केबल बिछ गए, हर जगह नए ट्रांसफार्मर, एबी स्विच लगे, कंट्रोल रूम बने, नए सबस्टेशन बने, बावजूद बिजली कटौती जारी है, इन खामियों की वजह से इलाके की जनता परेशान है.

    सीएम रघुवर बोले, एक परिवार की भक्ति में कांग्रेस ने शहीदों को भुला दिया
     
  •  इससे बेरोजगारी और बढ़ेगी। झमाडा में छठा वेतनमान सिर्फ आई वाश है। मेगा स्पोट्र्स कांप्लेक्स उन्हीं के लोगों के घोटाले से लटका है और अब फिर उन्हीं के लोग बना रहे

More videos

See All