बेटी को मिला विधानसभा टिकट तो बीजेपी नेता एकनाथ खडसे बोले- पार्टी का फैसला मंजूर

  • भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सात उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी है.
  • जारी किए गए सात नामों में से सबसे प्रमुख उम्मीदवार रोहिणी खडसे हैं. वह भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बेटी हैं और अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र मुक्ताईनगर से ही चुनाव लड़ेंगी.
           यह भी पढ़ें: -  बागी हुए संजय निरुपम, कहा- दिल्ली के नेताओं में समझ की कमी, छोड़ दूंगा कांग्रेस
  • कल तक टिकट न मिलने से नाराज चल रहे एकनाथ खडसे ने आज पार्टी का फैसला स्वीकार कर लिया है.
  • मुक्ताईनगर से बीजेपी ने एकनाथ खडसे का टिकट काटकर उनकी बेटी रोहिणी खडसे को टिकट दिया है.
  • इसको लेकर एकनाख खडसे ने कहा कि पार्टी का आदेश कैसा भी हो, मानना होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय सबके हित में है ऐसा समझकर कार्य करूंगा.

More videos

See All