फडणवीस के PA को टिकट का विरोध, सड़कों पर उतरे बीजेपी-शिवसेना कार्यकर्ता

  • भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पीए अभिमन्यु पवार को लातूर जिले की औसा विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
  • टिकट की घोषणा के बाद से अभिमन्यु को लेकर एक तरफ जहां चर्चा हो रही है, वहीं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कार्यकर्ताओं को ही उनका प्रत्याशी बनना रास नहीं आ रहा है.
  • औसा के स्थानीय नेताओं में अभिमन्यु लेकर विरोध देखा जा रहा है. अभिमन्यु के नाम पर विरोध जाहिर करने के लिए बुधवार को बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.
  • नाराज कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री और इलाके की नीलांगा सीट से विधायक संभाजी पाटील से इस मसले की शिकायत की.
Also Read:- Maharashtra Assembly Polls: MNS declares second list of 45; no mention of Worli candidate yet
  • संभाजी पाटील ने बताया कि यह कार्यकर्ताओं की भावना है और उन्होंने अपनी बात रखी है, जिसका सम्मान करते हैं.

More videos

See All