क्या हुआ मोदी के वादे का,सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर नहीं लग सका बैन

  •  मोदी सरकार ने  प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक नहीं लगाने का फैसला लिया है.
     
  • सरकार के पास सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर कोई नीति तैयार नहीं है.
     
  • बढ़ती बेरोज़गारी और आर्थिक मंदी से बौखलाई सरकार अब देशवासियों से आह्वान कर रही है कि वह खुद आगे आएं और प्लास्टिक के पर्यावरण पर रहे प्रकोप से खुद को बचाएं.

    यह भी पढ़ें: 'आज महात्मा गांधी होते तो वे भी आरएसएस में ही होते'
     
  • अगर सरकार सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाती है तो 10 हज़ार उद्योग बंद होने की कगार पर होंगे. वहीं इससे चार से पांच लाख लोगों के रोज़गार पर संकट पैदा हो जाएगा.
     
  • बता दें, 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की बात कही थी. 

More videos

See All