भाजपा नेता गोपाल भार्गव के खिलाफ FIR

  • म. प्र. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ झाबुआ सीट पर उपचुनाव को ‘भारत-पाक के बीच लड़ाई’ बताने पर एफआईआर दर्ज की गई है.
     
  • चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.

    ये भी पढ़ें: गुजरात में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत; पीएम मोदी व सीएम रूपाणी ने जताया शोक
     
  • मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर 21 अक्तूबर को उपचुनाव होना है.
     
  • भार्गव ने सोमवार को भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया के प्रचार करते हुए कहा था कि वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांग्रेस प्रत्याशी पाकिस्तान का.
     
  • राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वीएल कांत राव ने कहा, उनके बयान का संज्ञान लेते हुए हमने जिले के रिटर्निंग ऑफिसर व कलेक्टर को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया.

More videos

See All