370 पर संविधान पीठ में आज से होगी सुनवाई

  • जस्टिस एन वी रमण की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को निष्क्रिय करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार से सुनवाई शुरू करेगी.
  • दरअसल, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों से जुड़े सभी मामले को जस्टिस रमण की अध्यक्षता वाली पीठ को भेज दिया था.
  • जस्टिस गोगोई ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली बेंच अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में पहले से व्यस्त है.
  • चीफ जस्टिस ने सोमवार को कहा, 'समय कहां है? हम तो अयोध्या केस की सुनवाई कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें:-  बिहार बाढ़: PM का नीतीश को फोन, देंगे मदद
  • सुनवाई की पिछली तारीख पर जस्टिस गोगोई ने उम्मीद जगाई थी कि जम्मू कश्मीर में नाबालिगों को कथित तौर पर हिरासत में रखने के मामले पर गौर किया जाएगा.

More videos

See All