सोनिया गांधी ने यूपी-बिहार में बाढ़ जैसी स्थिति पर जताई चिंता, केंद्र से की मदद की अपील

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर चिंता जताई है.
  • सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से प्रभावित राज्यों की मदद करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि संबंधित राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन उचित राहत और बचाव कार्य शुरू करेंगे.
  • प्रशासन से मदद की अपील के साथ ही सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के पदाधिकारियों और उससे जुड़े संगठनों से इस मुश्किल भरे हालात में आम लोगों की मदद करने का निर्देश दिया. 
  • बता दें कि मूसलाधार बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना, भागलपुर और कैमूर जिलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: - J&K में नहीं विपक्ष के दिमाग में पाबंदीः शाह
  • पूरे देश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 48 लोगों की मौत हुई जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश के हैं.

More videos

See All