सपा-बसपा के सामने यूपी विधानसभा उपचुनाव में होगी ये बड़ी चुनौती...

  • जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पहली बार मोदी सरकार का लिटमस टेस्ट होगा, वहीं पहली बार उपचुनाव में भाग्य आजमा रही बसपा के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है.
     
  • उपचुनाव में फिलहाल सपा ने अब तक 3 प्रत्याशी घोषित किये हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है.
     
  • बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 30 सितंबर से पहले प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं, जिलों में चुनाव कार्यालय खोले जा चुके है.
     
  • सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए जहां इस उपचुनाव में अपनी सीटें बचाने की चुनौती है, वहीं विपक्षी दलों के लिए यह साख बचाने की चुनौती वाला चुनाव कहा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: कश्मीर में बंद कराए गए 50 हजार मंदिरों का सर्वे कराएगी केंद्र सरकार
     
  • बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से 11 सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है.

More videos

See All