शैक्षणिक संस्थानों में अराजकता स्वीकार योग्य नहीं : राज्यपाल

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में पिछले दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय में जो घटना घटी, उससे मैं दुखी और आश्चर्य चकित हूं.
  • बंगाल देश में ही नहीं, बल्कि  पूरे विश्व में अपनी संस्कृतिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है. यहां आने के बाद जो देख रहा हूं, उससे आहत हूं.
  • मैं छात्रों व शिक्षकों का अभिभावक हूं. उनकी सुरक्षा करना मेरी जिम्मेवारी है. मैं अपनी पूरी आंतरिक उर्जा के साथ पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास करूंगा.
  • अब समय आ गया है कि बंगाल अपने गौरवमयी क्षणों को और जीवंत करे. उच्च शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति व दूसरी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए. ऐसे संस्थानों का उपयोग केवल शिक्षा के लिए होना चाहिए.
ये भी पढ़े:  जादवपुर विश्वविद्यालय में देशद्रोहियों का हब नष्ट करने को सर्जिकल स्ट्राइक करेंगेः दिलीप घोष
  • ये बातें मामराज अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थियों के 22वें मामराज अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य के राज्यपाल  जगदीप धनखड़ ने राजभवन में कहीं.

More videos

See All