कालिया योजना: बीजद नेता के बयान पर घिरी सरकार, विपक्षी दलों ने मचाया हल्ला

  • राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कालिया योजना को लेकर मंत्री के तथ्य के बाद बीजद द्वारा अलग तथ्य दिए जाने से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
  • कृषि मंत्री अरुण कुमार साहू पहले ही मान चुके हैं कि कालिया योजना के लाभुक चयन को लेकर कुछ असुविधाएं आई हैं और सरकार नकली लाभुकों की पहचान कर पैसा वापस लाने का काम करेगी।
          ये भी पढ़ें:  दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस की लिखी पटकथा पर अभिनय कर रहे मंतूराम
  • कृषि मंत्री ने कहा था कि तकरीबन 3 लाख 41 हजार अयोग्य लोगों को कालिया योजना का लाभ मिला है।
  • मंत्री के कथन के एक दिन बाद बीजू जनता दल नेता तथा प्रवक्ता प्रताप देव ने कहा कि अयोग्य लाभुकों की संख्या मात्र 32 हजार पाई गई है।
  • इसे लेकर विपक्षी दलों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है कि कालिया योजना में कुछ तो ऐसा हुआ है जिसे छुपाने की कोशिश हो रही है। 

More videos

See All