छोटे उद्योगों को ऑक्शन के बदले आवंटन पर प्लॉट देने का विचार

  • औद्योगिक क्षेत्र में छोटे उद्यमियों को जिन्हें छह से सात हजार वर्ग फीट की जगह चाहिए, उन्हें आक्शन की जगह आवंटन के आधार पर प्लॉट देने पर सरकार विचार करेगी.

    यह भी पढ़ें: इन पांच राज्यों के मंत्रियों का इन्कम टैक्स भी जनता की जेब से जाता है
     
  • लघु उद्योग भारती द्वारा आयडा, बियाडा और रियाडा इंडस्ट्रियल में एक-एक स्कील डेवलपमेंट सेंटर का खोलने का प्रस्ताव दिया गया, ताकि बेरोजगारों को प्रशिक्षण दे सके. 
     
  • सीएम ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय हो जायेगा, उद्यमियों के बकाये पर ऋण चुकाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की मांग पर भी सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. 
     
  • 20 लाख नये घरों में कनेक्शन दिया गया है, जिससे आधारभूत संरचना का विस्तार हो रहा है. इसके पूरा होते ही बिजली की समस्या भी दो से तीन माह में समाप्त हो जायेगी.
     
  • जहां तक उद्योगों को बिजली देने की बात है, तो इस ओर सरकार गंभीर है.

More videos

See All