केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ जंग की तेज, लोगों से की साफ सफाई रखने की अपील

  • ‘10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट' अभियान को तेज करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने रविवार को कुछ इलाकों का दौरा किया.
     
  • केजरीवाल ने लोगों से अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकने की अपील की.
     
  • केजरीवाल ने दावा किया कि अभियान अब तक ‘कामयाब' रहा और डेंगू के मामले कम हुए हैं.

     यह भी पढ़ें- Delhi health minister submits dengue-fight report to CM
     
  • एक सितंबर को शुरू किए गए अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि वह हर रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट देकर नालियों में ठहरे हुए पानी को साफ करें.
     
  • दिल्ली सरकार इस अभियान में तीन हजार से ज्यादा आरडब्ल्यूए को साझेदार बनाने पर विचार कर रही है.

More videos

See All