फुटपाथ से दातुन खरीद चर्चा का केन्द्र बनी भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षडंगी

  • बालेश्वर दौरे पर गई भुवनेश्वर लोकसभा की सांसद अपराजिता षडंगी ने न सिर्फ फुटपाथ पर दातुन बेच रहे व्यक्ति से दातुन खरीदा बल्कि समाज को यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि हमें ही हमारी परंपराओं को बचाने के साथ अपने लोगों का ख्याल रखना है।
  • जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षडंगी बालेश्वर जिला के काप्तीपदा के बाघा जतिन के शहीद दिवस में शामिल होने के लिए बालेश्वर पहुंची थी।
  • डाक बंगला परिसर से भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद उनके साथ वह पैदल ही चल दी। नीलगिरी होते हुए वह एक किमी. तक पैदल चलकर पार्टी आफिस पहुंची। रास्ते में जाते समय बाजार चौराहे पर साप्ताहिक दुकान लगी हुई थी। इस दौरान उन्होंने इन अस्थाई दुकानदारों से मिली और उनके साथ चर्चा की।
  • इसके साथ ही जंगल से शाल पत्र की दातुन लाकर अपना जीवन यापन करने वाले कुछ लोगों से मुलाकात की और उनके पास से 5 बंडल दातुन खरीद लिया। 

More videos

See All