हैशटैग के ज़रिए वित्त मंत्री से लोहा ले रहें ये मिलेनियल्स कौन हैं ?

 
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के आर्थिक मंदी से संबधित दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिलेनियल्स ट्रेंड करने लगा है.
     
  • सीतारमण ने कहा था कि मिलेनियल्स की सोच बदली है और वे ओला-ऊबर जैसी प्राइवेट टैक्सी का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. जिसके कारण ऑटो सेक्टर में मंदी आई है.
     
  • मिलेनियल्स का अर्थ है युवा आबादी. 1980 से 2000 के बीच पैदा हुए लोगों के लिए ये शब्द इस्तेमाल में लाया गया है.

    यह भी पढ़ें:
    कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण के ओला-ऊबर बयान पर किया कटाक्ष
     
  • इस वक्त दुनिया की एक चौथाई आबादी मिलेनियल्स की है.
     
  • देश के लिए उम्मीद की नई किरण कही जा रही इस पीढ़ी केे माइंडसेट को परंपरावादी नज़रिए से आंकने की बजाए इनके वास्तविक क्षमताओं और संभावनाओं पर शोध होने चाहिए.

More videos

See All