मॉब लिंचिंग की घटनाएं क्यों रुक नहीं रही?

 
  • तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस ने चार्जशीट में सभी 11 आरोपियों पर से हत्या का मामला वापस ले लिया है.
  • यह मामला पिछले साल जून का है जब तबरेज को बिजली के खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया था.
  • झारखंड में पिछले तीन सालों में ऐसी 20 घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन केवल झारखंड ही नहीं पूरा भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं.
  • यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी के इस दौर में मोदी सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध कितना सही है?
  • हमारे समाज को कथित त्वरित न्याय पसंद है. फिर भले ही हमें मिली सूचना अफवाह हो.
  • समाज को समझना होगा कि अपराध जितना भी जघन्य हो आरोपी को सजा देना कानून और अदालत का काम है न की समाज और भीड़ का.

 

 

 

 

More videos

See All