हरियाणा में कांग्रेस के मजबूती के साथ उतरने पर भाजपा ने बनाई नई रणनीति

  • भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों की तैयारी और तेज कर दी है। पार्टी ने फील्ड में पूरे जोश से उतरने का निर्णय लिया है। जन आशीर्वाद यात्रा और पीएम नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली के बाद पार्टी के आला नेताओं ने प्रदेश की राजनीति के ताजा हालातों को लेकर मंथन किया है।
  • नई रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता इसी सप्ताह हरियाणा का दौरा करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे 16 और 17 सितंबर को दो स्थानों पर 4-4 जिलों की बैठक लेंगे।
  • चूंकि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को नई जिम्मेदारी दी है, ऐसे में भाजपा ने भी नई रणनीति बनाना शुरू कर दी है, ताकि विपक्ष को मात देकर मिशन-75 हासिल किया जा सके।
  • भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि 11 से 15 सितंबर तक बूथ महासंपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर जाकर जनसंपर्क करेंगे, ताकि कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाने के साथ-साथ आमजन से भी जुड़ाव मजबूत कर सकें।
  • भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रदेश के हर घर की चौखट पर जाएंगे और सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में किए गए विकास कार्यों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
25 की बजाय 22 सितंबर को जेजेपी रोहतक में मनाएगी ‘जन सम्मान दिवस’

More videos

See All