दुष्यंत का जवाब- चौटाला व बादल से मिलेंगे अजय, हम फैसला मानने को तैयार

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर से चर्चा कर चौटाला परिवार के एकजुट होने की पहल करने के बाद शुरू हुई खापों की कोशिशें सिरे चढ़ सकती हैं।
  • अभय चौटाला की ओर से पहले ही पारिवारिक और सियासी तौर पर एकजुट होने के लिए फैसला खापों पर छोड़ा जा चुका है। अब उनके भतीजे एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। 
  • उन्होंने सोमवार शाम चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खापों की ओर से हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल की मिली चिट्‌ठी में पारिवारिक और राजनीति तौर पर एकजुट होने के लिए उनका रूख स्पष्ट करने के लिए पूछा गया है।
  • पारिवारिक तौर पर पहले से हम एक हैं। राजनीति तौर पर फैसला हमने जजपा के संरक्षक अजय चौटाला पर छोड़ दिया है।
  • सोमवार को ही दिग्विजय चौटाला ने उनसे जेल में मुलाकात की है। जिसमें कहा कि उन्होंने पैराल/फरलो के लिए एप्लीकेशन लगाई है। वे बाहर आकर परिवार के मुखिया ओमप्रकाश चौटाला और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से मिलेंगे।
90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, किसी भी दल से नहीं करेगी गठबंधन

More videos

See All