कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा की नसीहत! नेता बनना है तो एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ो

अपने अजीबो-गरीब बयानों से सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा (Kavasi Lakhma) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भी चर्चा उनकी एक विचित्र नसीहत की है जो उन्होंने स्कूली बच्चों को दी. अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुकमा (Sukma) जिले के कोंटा में मंत्री कवासी लखमा ने स्कूली बच्चों को बड़ा नेता बनने की नसीहत दी. बड़ा नेता बनने के लिए मंत्री कवासी ने जो तर्क दिए, उसको लेकर चर्चाओं का दौर है. मंत्री कवासी का नसीहत देते ये वीडियो खूब वायरल (Viral) भी हो रहा है.
मंतूराम के बयान के बाद कांग्रेस का रमन, मूणत और जोगी पर निशाना

सुकमा (Sukma) में शिक्षक दिवस के अवसर पर पावारास शासकीय स्कूल (School) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मंत्री कवासी लखमा बड़े नेता बनने के लिए तर्क देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनसे किसी बच्‍चे ने पूछा कि बड़ा नेता कैसे बना जाए? इस पर लखमा ने बच्चों से कहा कि यदि बड़ा नेता बनना है तो एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ो.

More videos

See All