बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में सुधार, मेडिकल बुलेटिन जारी- बढ़ा हीमोग्लोबिन का स्तर

 पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के दिग्गज नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) के स्वास्थ्य में सुधार आया है. वुडलैंड्स अस्पताल की ओर से सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि, डॉक्टरों की आठ सदस्यों की एक टीम ने आज सुबह भट्टाचार्य की मेडिकल जांच की, जिसमें सभी मानकों को स्थिर पाया गया. उन्हें तरल आहार, आइसक्रीम, चाय और पपीता दिया जा रहा है. जारी बुलेटिन में बताया गया कि, भट्टाचार्य के सीने के एक्सरे से पता चल रहा है कि, हालत में सुधार हो रहा है. 
खून में हीमोग्लोबिन बढ़ा है जबकि कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर कम हुआ है लेकिन उन्हें अभी ऑक्सीजन दिये की जरूरत है’’ सांस लेने में तकलीफ के बाद एक निजी अस्पताल के आईसीयू (इन्टेन्सिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया था. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वुडलैंड्स अस्पताल में भट्टाचार्य के साथ लगभग 15 मिनट बिताए थे. धनखड़ ने कहा था कि, "उन्होंने मुझसे बात की और मुझे धन्यवाद दिया. डॉक्टर उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं."

More videos

See All