छत्तीसगढ़ के चर्चित अंतागढ़ उपचुनाव में साढ़े सात करोड़ की हुई थी डील

छत्तीसगढ़ के चर्चित अंतागढ़ टेपकांड को लेकर मंतूराम पवार ने शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज श्रीवास्तव के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मंतूराम ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नाम वापस लेने के लिए साढ़े सात करोड़ की डील हुई। मंतूराम ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह, राजेश मूणत और अमित जोगी का नाम लिया। कोर्ट को बताया कि इन नेताओं से फोन पर फिरोज सिद्धिकी और अमीन मेमन ने बात कराई।
मंतूराम ने कोर्ट को बताया कि अंतागढ़ उपचुनाव मैदान से हटने को लेकर उन पर बेहद दबाव था। अपनी सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने हटने का फैसला किया। उपचुनाव के लिए साढ़े सात करोड़ की जो डील हुई, उसमें से एक भी पैसा उनको नहीं मिला। मंतूराम ने कहा कि फिरोज सिद्धिकी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से फोन पर कथित रूप से बात कराई। उस समय डॉ. रमन अपनी पत्नी के इलाज के लिए देश से बाहर थे।

More videos

See All