ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर दया करने के मूड में नहीं हैं नितिन गडकरी, बोले- 'डर जरूरी है'

 ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) के उल्लंघन पर बढ़ाई गई पेनाल्टी (चालान) की रकम पर भले ही हाय-तौबा मची हुई है, लेकिन केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इसे अच्छा बता रहे हैं. ZEE न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में गडकरी ने कहा कि लोगों में डर है तो अच्छा है, डर होना चाहिए. अब तक लोगों में ना तो ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) के प्रति सम्मान था और ना ही डर था. आज अगर डर से लोगों में ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) को लेकर ज़िम्मेदारी है तो ये अच्छी बात है. 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चालान की बढ़ी रकम से हज़ारों लोगों की जान बचेगी. जवान लड़के लड़कियों की जान बचेगी. करप्शन की संभावना नहीं है. तकनीक की मदद से चालान काटे जा रहे हैं। अब हर बड़े शहरों में टेक्नोलॉजी है. करप्शन का स्कोप बहुत ही कम है. इंफ्रास्ट्रक्चर हमने बनाया है और आगे भी अच्छी सड़क बनाएंगे. लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगे. सभी राज्य इसका अपने अपने राज्यों में लागू करने की सहमति जता चुके हैं. जल्द ही सभी राज्यों में लागू होगा.

More videos

See All