आखिर क्यों बीजेपी के विरोध में NCP के साथ आई शिवसेना?

 शिवसेना (Shivsena) ने गुरुवार को कहा कि कोई भी राजनीतिक दल कभी भी पूरी तरह खत्म नहीं होता. यह कह कर पार्टी ने राकांपा (NCP) नेता रोहित पवार (Rohit Pawar) के इस कथन से एक तरह से सहमति जताई है कि भाजपा अपने फायदे-नुकसान के हिसाब से उनके नाना शरद पवार की तारीफ और बुराई करती है. गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सोलापुर की एक रैली में पवार पर चुटकी लेते हुए कहा था कि जिस तरह लोग राकांपा छोड़कर जा रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही राकांपा, वन मैन पार्टी बन जाएगी.

शिवसेना ने गुरुवार को अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि महाराष्ट्र के विकास में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद, पवार के गृह नगर बारामती की यात्रा के दौरान पवार के योगदान को सराहा था. पीएम मोदी ने पवार को अपना गुरु बताया था.
 

More videos

See All