दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को पहली बार मिला नौकरियों में हक : राव इंद्रजीत

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके आतंकवाद का समर्थन करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को उम्मीद है कि मोदी सरकार पीओके पर भी पहल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को पहली बार नौकरियों में उनका हक मिला है। सरकार ने हर वर्ग व क्षेत्र का समान विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर फिर से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताना है। वे बृहस्पतिवार को हसनपुर में अभिनंदन रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली की अध्यक्षता भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने की।
शहीदों का योगदान सदैव याद रखा जायेगा : गुर्जर
उन्होंने कहा कि धारा 370 के कारण दक्षिणी हरियाणा के सबसे ज्यादा जवान शहीद हो रहे थे। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद घाटी में आतंकी घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। उन्होंने 8 सितंबर को पीएम की रोहतक रैली में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया है। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हम नये भारत की ओर अग्ररसर हैं। नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत के परिवार ने हमेशा इलाके के लिए कुर्बानी दी है। इस मौके पर आरती राव, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सत्यव्रत शास्त्री, मनीष मित्तल, जेपी सैनी, संदीप यादव, सतबीर बढेसरा, बजरंग अग्रवाल, छोटेलाल, बाबू लाल पटीकरा मौजूद थे।

More videos

See All