Maharashtra Assembly Elections 2019: रामदास अठावले बोले, आरपीआई अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनाव

 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले ने वीरवार को कहा है कि भाजपा और शिवसेना ने सहयोगी दलों को 18 सीटें देने का फैसला किया है।
अठावले के मुताबिक, आरपीआई ने उन 18 सीटों में से 10 सीटों की मांग की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिंबल पर नहीं लड़ना चाहते। 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, भाजपा व राकांपा ने विधानसभा चुनाव के रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है। 
यह भी पढ़ें : आर्थिक सुस्‍ती पर डॉ. मनमोहन के समर्थन में आई शिवसेना, बीजेपी को सुनाई खरी-खोटी

More videos

See All