अमित जोगी की जमानत पर सेशन कोर्ट में सुनवाई आज, न्यायिक अभिरक्षा में लाया जाएगा कोर्ट, खुद करेंगे पैरवी

छत्तीसगढ़ के प्रथम और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की जमानत को लेकर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है. जिसके लिए उपजेल पेंड्रा रोड से न्यायिक अभिरक्षा में अमित को कोर्ट लाया जाएगा. अमित जोगी सेशन कोर्ट में 11 बजे पेश होंगे और खुद अपनी पैरवी करेंगे. सुनवाई के बाद फैसला होगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं. 
बता दें कि मंगलवार को जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को मरवाही सदन में गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. उन्हें गोरखपुर गौरेला उपजेल में दाखिल किया गया है.
भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए 420 का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद अमित जोगी की गिरफ्तारी हुई थी.
 

More videos

See All