अब सुनामी से पहले मिल जाएगी चेतावनी, गुजरात सरकार लगायेगी ये खास सिस्टम

गुजरात के समुद्री किनारों पर चक्रवात व सुनामी आने से पहले लोगों को चेतावनी देने के लिए गुजरात सरकार अर्ली वॉर्निंग डिसिमिनेशन सिस्टम लगाएंगी। यह सिस्टम लगाने के लिए गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी को मंजूरी दी गई है। 
गुजरात में सबसे लंबा करीब 1600 किलोमीटर का समुद्री किनारा है, चक्रवात व सुनामी आने की आशंकाएं बनी रही है। लोगों को ऐसी प्राकृतिक  आपदा से बचाने तथा समय रहते उन्हें इससे सावधान करने के लिए सरकार समुद्री किनारों पर 45 करोड की लागत से अर्ली वॉर्निंग डिसिमिनेशन सिस्टम लगाएगी। गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी को इसकी मंजूरी दे दी गई है। सरकार यह सिस्टम लगने के बाद पांच साल तक इसके रखरखाव के लिए बजट में 20 करोड रुपये का भी प्रावधान करेगी।

More videos

See All