गुमला में सीएम रघुवर ने कौशल नर्सिंग कॉलेज का किया उद्घाटन, कहा- बेटियों को गुमला में ही मिलेगी ट्रेनिंग

गुमला में मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उज्ज्वला दीदी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल परिसर में कौशल नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। उन्होंने गुमला की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और बेटियों को अब गुमला में ही नर्सिंग की ट्रेनिंग मिलेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि झारखंड को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य में 14 एकलव्य विद्यालयों का शुभारंभ किया जाएगा।
राज्यपाल पद से हटने के बाद कल्याण सिंह पर चल सकता है मुक़दमा
जनजाति क्षेत्र के विकास पर सरकार का विशेष फोकस है। सालों से आदिवासी समाज को विकास के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है, लेकिन हमारी सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है।

आदिवासी समाज तेजी से विकास करे, नई पीढ़ी शिक्षित हो, यही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र के विकास पर सरकार का विशेष फोकस है। सालों से आदिवासी समाज को विकास के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है, लेकिन हमारी सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। सीएम का बख्तर साय मुंडल सिंह इंडोर स्टेडियम में भाजपा के प्रखंड एवं विधानसभा कोर कमेटी के सम्मेलन को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसमें स्थानीय सांसद-विधायक और कई मंत्री भी भाग लेंगे।

More videos

See All