उत्तर भारतीयों के बड़े नेता कृपाशंकर सिंह छोड़ सकते हैं कांग्रेस! CM फडणवीस के साथ दिखने के बाद चर्चा तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) से पहले कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी बीच मुंबई (Mumbai) के बड़े कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह (Kripa Shankar Singh) को लेकर भी चर्चा चल रही है. दरअसल, कृपाशंकर सिंह के घर गणपति दर्शन करने पहुंचे महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की फोटो सामने आने के बाद से चर्चा गर्म हो गई है कि क्या महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय नेताओं में शुमार सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी (BJP) में जा सकते हैं?

दरअसल पिछले तीन सालों से कृपाशंकर सिंह के बीजेपी में जाने की खबरें लगातार आ रही हैं लेकिन फिलहाल कृपाशंकर सिंह कांग्रेस में बने हुए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कृपाशंकर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. विधानसभा चुनाव हारने के बाद जिस तरीके से कृपाशंकर सिंह ने कांग्रेस से मुख मोड़ा है और चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ कई फोटो आए सामने आए हैं, उससे इस खबर को और हवा मिली है.
 

More videos

See All