धर्मशाला उपचुनाव: पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता का भाग्य ही तय करेगा किसे मिलेगी टिकट : जयराम

 सात और आठ नवंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। सरकार ने इन्वेस्टर मीट के लिए विभिन्न कंपनियों से 80 हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को त्रिगर्त सभागार में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा,गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर यहां आने का मुख्य कारण उपचुनाव है। बकौल जयराम, किशन कपूर के सांसद बनने के बाद अब उन्हें धर्मशाला से ऐसा साथी चाहिए जो उनके साथ लंबे समय तक कंधे से कंधा मिलाकर चले।
भाजपा के किस कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी, यह पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता का भाग्य ही तय करेगा। जयराम ने कहा कि हलके की जनता मुझे एक सच्चा साथी चुनकर दे तो आने वाले समय में धर्मशाला की तस्वीर बदल दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेजा है। उत्तर प्रदेश में हुई इन्वेस्टर मीट में सात हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। हरियाणा और पंजाब में सफल आयोजन हुआ है और हिमाचल में इससे बेहतर होगा। इसी आधार पर सरकार ने लक्ष्य भी अन्य राज्यों से अधिक तय किया है। प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार प्लान तैयार कर रही है।
  •  
  •  
  •  
  •  
Publish Date:Tue, 03 Sep 2019 07:46 AM (IST)
भाजपा के किस कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी यह पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता का भाग्य ही तय करेगा।
 
धर्मशाला, जेएनएन। सात और आठ नवंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। सरकार ने इन्वेस्टर मीट के लिए विभिन्न कंपनियों से 80 हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को त्रिगर्त सभागार में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा,गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर यहां आने का मुख्य कारण उपचुनाव है। बकौल जयराम, किशन कपूर के सांसद बनने के बाद अब उन्हें धर्मशाला से ऐसा साथी चाहिए जो उनके साथ लंबे समय तक कंधे से कंधा मिलाकर चले।
भाजपा के किस कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी, यह पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता का भाग्य ही तय करेगा। जयराम ने कहा कि हलके की जनता मुझे एक सच्चा साथी चुनकर दे तो आने वाले समय में धर्मशाला की तस्वीर बदल दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेजा है। उत्तर प्रदेश में हुई इन्वेस्टर मीट में सात हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। हरियाणा और पंजाब में सफल आयोजन हुआ है और हिमाचल में इससे बेहतर होगा। इसी आधार पर सरकार ने लक्ष्य भी अन्य राज्यों से अधिक तय किया है। प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार प्लान तैयार कर रही है।
विरोध करना कब से लोकतंत्र और देश विरोधी हो गया?
सरकार के प्रतिनिधि पिछले दिनों सिक्किम गए थे और वहां से पर्यटन विकास के लिए कुछ सुझाव मिले हैं। सिक्किम की तर्ज पर प्रदेश में पर्यटन को विकसित किया जाएगा। केसीसीबी के एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट) पर कहा कि बैंक प्रबंधन एनपीए कम करने पर ध्यान दे। जहां जरूरत होगी, वहां सरकार साथ देगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का अनुसरण कर विकास का पैसा सीधे जनता तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के भत्ते बढ़ाने का जो सोशल मीडिया से प्रचार किया जा रहा है, वह असल तथ्यों को ध्यान में रखे बिना किया जा रहा है। सरकार ने विधायकों व मंत्रियों की पेंशन या वेतन नहीं, केवल यात्रा भत्ता बढ़ाया है। जयराम ठाकुर ने धर्मशाला से नए साथी की बात पांच बार दोहराई।

More videos

See All