अजित पवार को बड़ा झटका, बैंक घोटाले में जांच समाप्त करने से SC का इनकार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले (Maharashtra State Co-Operative Bank (MSCB) Scam) में जांच समाप्त करने की उनकी याचिका खारिज कर दी है. इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने महाराष्ट्र पुलिस से निष्पक्ष जांच के लिए भी कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में जांच को नहीं रोका जा सकता. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के एफआईआर दर्ज करने के आदेश को भी बरकरार रखा है. बता दें कि बीते 22 अगस्त को बांबे हाईकोर्ट ने एनसीपी नेता अजित पवार और 70 अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSCB) स्कैम में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

More videos

See All