BSP में नए कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी, 6 जिला कमेटियों का फिर से गठन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा बदलाव किया है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने 6 जिलों में कमेटियों का फिर से गठन किया है. फतेहपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी और भदोही में नई कमेटी का गठन किया गया. पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले बुधवार को लखनऊ में बसपा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें मायावती को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. देश भर से यहां आए बसपा प्रतिनिधियों ने मायावती को अध्यक्ष चुना. इस दौरान उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लगी. इसके साथ ही तय किया गया कि पार्टी दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
इस मौके पर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की गई. बसपा प्रमुख मायावती ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सबसे पहले विधानसभा, सेक्टर गठन के साथ ही भाईचारा कमेटी बनाने का निर्देश दिया. बैठक में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम तय किए गए और यह भी कि बसपा विधानसभा उपचुनाव में सभी 13 सीटों पर लड़ेगी.

More videos

See All