एक सितंबर को BJP में शामिल होंगे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) ने गुरुवार को कहा कि वह एक सितंबर को सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) में शामिल होंगे. कांग्रेस (Congress) छोड़ने के बाद राणे को भाजपा के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया और उन्होंने 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' (Maharashtra Swabhiman Paksha) पार्टी बनाई जो राजग (NDA) का हिस्सा है. राणे ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि मैं सोलापुर में एक सितंबर को भाजपा में शामिल होऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) एक रैली संबोधित करेंगे.
Bigger Role in Store for Aditya Thackeray in Next BJP-Shiv Sena Govt, Says Devendra Fadnavis

नारायण राणे के बीजेपी में जाने की कयासों पर दीपक केसरकर ने कहा था कि सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के जिस तरह आपसी संबंध है और जिस तरह वो सत्ता (महाराष्ट्र की सत्ता) में आए थे, उसमें यदि नारायण राणे बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये 'दूध में नमक डालने' जैसा होगा.

More videos

See All