प्रदेश को जलाने वाले किस मुंह से मांग रहे आशीर्वाद : दुष्यंत

पूर्व सांसद व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर किस मुंह से आशीर्वाद मांग रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में तीन बार हरियाणा जलाकर आपसी भाईचारा खराब करवाया है। जनता अब चुनाव में हरियाणा को बर्बाद करने वालों को आशीर्वाद की बजाय वोट की चोट से जवाब देगी। दुष्यंत दादरी में जजपा-बसपा गठबंधन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उधर, झज्जर में दुष्यंत ने पत्रकारों को संबोधित किया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ भी थे। झज्जर और रोहतक में दुष्यंत ने 25 सितंबर को महम में होने वाली जजपा की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को न्योता भी दिया।
अशोक तंवर की हुड्डा को नसीहत, मुझे हटाने की बजाय भाजपा हटाओ मुहिम चलाते तो बेहतर रहता
दुष्यंत ने कहा कि जजपा-बसपा गठबंधन परिवर्तन की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि 75 पार सीटों की बात करने वालों के चुनाव के पास आते ही घोटालों की संख्या 75 पार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की शह पर माइनिंग व ओवरलोडिंग का कई हजार करोड़ का घोटाला हुआ। किलोमीटर स्कीम, बिजली मीटर सहित कई घोटाले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब सीएम जनता के बीच 21 फूट की उंचाई से कैसा आशीर्वाद मांग रहे हैं। दादरी में बसपा प्रदेश महासचिव एडवोकेट नेतराम, जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, संजीव मंदोला मौजूद थे। झज्जर में जजपा जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़, संजय उपस्थित रहे।

More videos

See All