नारद स्टिंग मामले में टीएमसी के राज्यसभा सांसद केडी सिंह पहुंचे सीबीआइ मुख्यालय

नारद स्टिंग कांड में मैथ्यू सैमुअल द्वारा गुप्त कैमरे का प्रयोग किए जाने के सुराग मिलने के बाद सीबीआइ कैमरे की सच्चाई तलाशने में जुट गई है। सच्चाई जानने के लिए सीबीआइ ने मैथ्यू सैमुअल, केडी सिंह और दिल्ली के व्यापारी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, नारद कांड की जांच के दौरान सीबीआइ को मैथ्यू द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन के वक्त गुप्त कैमरे का इस्तेमाल करने के सुराग मिले थे। पता चला था कि मैथ्यू के इयरफोन के इनपुट प्वाइंट में गुप्त कैमरे को लगाया गया था जिसका लिंक उसके आइ फोन के साथ था। दिल्ली के एक व्यापारी ने उक्त कैमरे को स्थापित किया था। इसके बाद ही कैमरे की सच्चाई जानने के लिए गत 23 अगस्त को सीबीआइ ने मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ की थी।
उधर, दिल्ली में सीबीआइ मुख्यालय में पूछताछ के दौरान व्यापारी ने मैथ्यू को कैमरा बेचने की बात से इन्कार कर दिया था। कैमरे को लेकर बरकरार संशय को दूर करने के लिए सीबीआइ ने अब मैथ्यू सैमुअल, अलकेमिस्ट चिटफंड के मालिक केडी सिंह और दिल्ली के उक्त व्यापारी को एक साथ बैठाकर पूछताछ करने की योजना बनाई है।

More videos

See All