पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का सकता है : सेनाध्यक्ष

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए वहां हिंसा करा सकता है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने जिस तरह के शब्द इस्तेमाल किए हैं और झूठी जानकारी की मुहिम चलाई है, उसे देख कर लगता है कि वह (कश्मीर) में हिंसा भड़का सकता है.’ बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान इस हिंसा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह कहते हुए उठाएगा कि जम्मू-कश्मीर के लोग विशेष दर्जा हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ' राहुल गांधी ने मेरे निमंत्रण पर राजनीति की'
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पांच अगस्त से ही साइबर क्षेत्र में लगातार गलत जानकारी देने की मुहिम छेड़ रखी है. उदाहरण के लिए, जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के कुछ दिन बाद एक ट्विटर हैंडल से दावा किया गया कि भारत के उप-सेनाध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार का मुद्दा उठाया है. बीते दो हफ्तों से ऐसे कई झूठे सोशल मीडिया पोस्टों के जरिये घाटी में तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सरकार की साइबर शाखा ने ऐसे दस ट्विटर हैंडल का पता लगाया है. दिलचस्प बात यह है कि इन ट्विटर हैंडलों के नाम भारतीय सेना के उच्चाधिकारियों (जैसे उत्तरी सेना कमांडर या भारतीय सेना प्रमुख) के पदों नाम पर हैं.

More videos

See All