30 अगस्त को झारखंड आएंगे जेपी नड्डा, रांची- लोहरदगा में कार्यक्रम

झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के मद्देनजर बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं को दौरा शुरू हो गया है. प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) के बाद अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) एक दिवसीय दौरे पर 30 अगस्त को झारखंड आने वाले हैं. इस दौरान वे रांची और लोहरदगा में नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी टास्क देंगे. साथ ही सदस्यता अभियान की भी समीक्षा करेंगे. पार्टी ने झारखंड में 25 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 17 लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं.

पार्टी की चुनावी तैयारी से माथुर संतुष्ट

इससे पहले प्रदेश चुनाव प्रभारी ओपी माथुर तीन दिवसीय दौरे पर 24 अगस्त को रांची पहुंचे थे. लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के कारण वे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर लौट गये. हालांकि दो दिन में ही उन्होंने प्रदेश के बड़े नेताओं से चुनावी फिडबैक और संगठन के कामकाज की जानकारी ले ली. सीएम रघुवर दास से भी मुलाकात की. पार्टी की चुनावी तैयारी से संतुष्ट माथुर ने कहा कि अबकी बार 65 पार के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा.

More videos

See All