सतपाल सत्ती ने दिया भरोसा, उपचुनाव में बीजेपी नहीं उतारेगी बाहरी उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के दौरान धर्मशाला  और पच्छाद  में विधानसभा की दो सीटें खाली हो गई थीं. अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव  होने वाला है. इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच धर्मशाला चर्चा में आ गया है, क्योंकि, धर्मशाला से पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल  का नाम भी सियासी गलियारों में चर्चा में है.
अरुण जेटली ने दिलाई हिमाचल में उद्योगों के लिए विशेष रियायतें, जीएसटी से दी संजीवनी

बहरहाल इस स्थिति पर से अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पर्दा उठा दिया है. सतपाल सिंह सत्ती ने साफ किया है कि धर्मशाला और पच्छाद में कोई भी बाहरी उम्मीदवार नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकर्ता हैं और दोनों सीटों पर उसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी चर्चा प्रदेश चुनाव समिति में होनी है. उसमें ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे.

More videos

See All