बादल ने परिवार को फिर एक होने की दी सलाह, चौटाला रह गए मौन, जाने क्या है मामला

 देवीलाल के साथी रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चौटाला परिवार को छोटी-छोटी बातें छोड़कर एक हो जाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि यही स्नेहलता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे चौटाला गांव के चौ. साहब राम खेल स्टेडियम में रखी गई पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की पत्नी की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। भावुक होते हुए कहा कि चौटाला परिवार में फूट होने से उनका दिल रोता है, दुखता है। मेरे मन, मस्तिष्क पर असर पड़ता है।
Punjab CM Amarinder Singh seeks Bharat Ratna for hockey legend Balbir Singh Sr.
बादल ने चौटाला परिवार को अच्छे तथा बुरे वक्त की पहचान करवाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दु:ख की घड़ी में मेरा दिल नहीं करता कि मैं कुछ बोलूं लेकिन चौटाला परिवार के हुक्म को टाल नहीं सकता। बादल-देवीलाल परिवार में स्नेह का रिश्ता है। हम दोनों की जोड़ी राम-लक्ष्मण की जोड़ी थी। हम दोनों पंजाब-हरियाणा में सरकार चलाया करते थे। देवीलाल एक संस्थान थे। देश की आजादी तथा इमरजेंसी के समय लड़ाई कोई भूल नहीं सकता।

More videos

See All