चिकित्सा मंत्री ने किया एसएमएस अस्पताल का दौरा, समस्याओं को दूर करने के लिए कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल का सघन दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए चिकित्सा शिक्षा सचिव के नेतृत्व में कमेटी बनाने के निर्देश दिए। कमेटी अस्पताल के सभी विभागों से फीडबैक लेकर बजट के प्रावधानों के अनुसार समस्याओं का निस्तारण करेगी।

CBI के गेस्ट हाउस में कटी रात, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, जानें- अब तक क्या-क्या हुआ

चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा से चिकित्सालय के पुनर्विकास, भीड़ नियत्रंण, पार्किंग, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, डीडीसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, बिलिंग काउंटर, बिजली के अतिरिक्त भार, नियमित मरम्मत फंड, आपदा फंड, पुलिस चौकी स्थापना, वेस्ट मैनेजमेंट, बारिश के दौरान पानी की निकासी सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। शर्मा ने अधिकारियों के साथ पंजीयन एवं प्रतीक्षालय, कचरा डिपो बायोमेडिकल वेस्ट क्षेत्र, धन्वंतरी ऑपरेशन थियेटर विंग, प्लास्टिक सर्जरी एवं भूमिगत पार्किंग, कॉटेज वार्ड्स, डीडीसी विंग, महावीर विकलांग समिति, मुख्य भवन, द्वितीय तल 3जी वार्ड व अन्य वार्डों का दौरा किया।

More videos

See All