पशुओं की समस्या पर सरकार गंभीर नहीं, आप छेड़ेगी अभियान : विधायक

बेसहारा पशुओं की समस्या से शहरियों से लेकर ग्रामीण तक सभी परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा पशु जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर आकर हादसों का कारण बन रहे हैं। बेसहारा पशुओं की वजह से सूबे में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार बेसहारा पशुओं की समस्या पर गंभीर नहीं है। आम आदमी पार्टी अब पूरे प्रदेश में बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर एक मुहिम शुरू करने जा रही है ताकि सरकार पर इनकी संभाल के लिए दबाव बनाया जा सके।
Sukhbir denies conflict, says ties with BJP intact
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह, प्रदेश महासचिव अहबाब ग्रेवाल समेत पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में फैसला किया गया कि बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर पार्टी पूरे प्रदेश में एक मुहिम चलाएगी। इस मुहिम के तहत पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों के साथ मिलकर विधायकों को मांगपत्र देगी और उसके साथ बेसहारा पशुओं से निपटने के सुझाव भी देंगे। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं से निपटने के लिए सरकार पहले एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट तैयार करे। अगर प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो उसे लागू करे। उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि पशुओं की गिनती व ऑडिट करवाया जाए जिसमें पालतू व बेसहारा पशुओं की गिनती अलग अलग की जाए। जिला स्तर पर कमेटियां बनाई जाएं और उनमें सभी पंचायतों को जोड़ा जाए और उन्हें बेसहारा पशुओं को छोड़ने वालों पर जुर्माना करने के अधिकार दिए जाएं। गौ सेस को पूरी तरह से बेसहारा पशुओं पर ही खर्च किया जाए। बैठक में गुरजीत सिंह गिल मालवा जोन प्रधान, तेजपाल सिंह, राजिदरपाल कौर, हरि सिंह व जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

More videos

See All